Sunday, December 3, 2023
अन्य

    रिम्स नियुक्ति गड़बड़ी को लेकर झारखंड आदिवासी संयुक्त मोर्चा की बैठक

    रांची दर्पण डेस्क। आज झारखंड आदिवासी संयुक्त मोर्चा की संयोजक समिति के सदस्यों की बैठक संगम गार्डेन में हुई। जिसकी अध्यक्षता डॉ. करमा उरांव एवं संचालन अंतू तिर्की ने किया।

    बैठक में यूपी आ उपस्थित सदस्यों ने कहा कि रिम्स में पूर्व निदेशक डॉ. डी.के.सिंह के कार्यकाल में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग सहित अन्य पदों के नियुक्ति में अनियमितता बरती गई है।

    इन सभी बातों से अवगत कराने के लिए समिति के प्रतिनिधिमंडल सोमवार 6 जुलाई को रिम्स निदेशक डॉ मंजु गाड़ी से मुलाकात कर स्मार-पत्र सौंपेंगे।

    उसके बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर उनको भी अवगत कराया जाएगा। उसके पश्चात राज्य के मुख्यमंत्री से भी मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल मिलेंगे। और भी बहुत सारे मुद्दों पर चर्चा किया गया।

    आज की बैठक में मुख्य रूप से डॉ. लियो खोया संजय तिर्की, भुनेश्वर लोहरा, लोहर मैन उरांव, जगदीश लोहरा, जयंत टोप्पो, निरंजना हेरेंज टोप्पो, सर्जन हांसदा, अजय उरांव, गीता लकड़ा, एंजेला टुडू, मुन्ना टोप्पो, अनिल पूर्ति, कृष्णा मुंडा, जीवन भूट कुंवर, अरुण कच्छप, चामु बेक, पारस टोप्पो, प्रभूदयाल बड़ाइक, नन्हे कच्छप, भूनू तिर्की सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

    - Advertisment -

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -
    संबंधित खबरें
    - Advertisment -
    - Advertisment -

    एक नजर

    - Advertisment -
    error: Content is protected !!