Sunday, December 10, 2023
अन्य

    फ्लिपकार्ट होलसेल अगस्त में होगा लांच, किराना-फैशन कैटेगरी में मिलेंगी सेवाएं

    रांची दर्पण डेस्क.  ई-कॉमर्स (E-commerce) कंपनी फ्लिपकार्ट ने देश में फ्लिपकार्ट होलसेल (Flipkart Wholesale) लॉन्च करने का ऐलान किया है. फ्लिपकार्ट अगस्त में फ्लिपकार्ट होलसेल लॉन्च करेगी।

    फ्लिपकार्ट ग्रुप ने वॉलमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Walmart India Pvt Ltd) में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है, जो कि बेस्ट प्राइस कैश-एंड-कैरी कारोबार का संचालन करती है और उसने एक नया डिजिटल मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट होलसेल (lipkart Wholesale) लॉन्च किया है। 

    फ्लिपकार्ट होलसेल अगस्त में अपना परिचालन शुरू करेगी और किराना और फैशन सेगमेंट में अपनी सेवाएं देगी।

    नए बिजनेस वर्टिकल की अगुवाई फ्लिपकार्ट के दिग्गज आदर्श मेनन करेंगे। वॉलमार्ट इंडिया के सीईओ समीर अग्रवाल सहज ट्रांजिशन तक कंपनी के साथ बने रहेंगे। इसके बाद उन्हें वॉलमार्ट में एक नई भूमिका दी जाएगी।

    भारत में वॉलमार्ट के बिजनेस-टू-बिजनेस सेगमेंट के इस रिवर्स अधिग्रहण से फ्लिपकार्ट को फूड और ग्रॉसरी सेगमेंट में अपनी पहचान का विस्तार करने और अपनी सप्लाई चेन को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

    वॉलमार्ट इंडिया 28 बेस्ट प्राइस स्टोर्स (28 Best Price stores) संचालित करता है और इसके दो फुलफिलमेंट सेंटर्स हैं|

    - Advertisment -

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -
    संबंधित खबरें
    - Advertisment -
    - Advertisment -

    एक नजर

    - Advertisment -
    error: Content is protected !!