रांची दर्पण (एहसान राजा)। बीआईटी मेसरा ओपी थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। कुख्यात वांछित शराब माफिया संजय साहू को धर दबोचा है।
बीआईटी मेसरा ओपी थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार के अनुसार विभिन्न थानों एवं उत्पाद विभाग के कई कांडों में नामजद शराब माफिया को चंदवे पिठौरिया से गिरफ्तार किया गया है।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार जमीन कारोबार में भी संलिप्त रहे इस शराब माफिया द्वारा व्यापक पैमाने पर अवैध कारोबार किया जाता है।
संजय साहू आस-पास के ईलाकों के आलवे बिहार के सीमावर्ती ईलाकों में भी अपनी नकली व अवैध शराब की सप्लाई करने में जुटा था।