रामगढ़ (रांची दर्पण)। रामगढ़ थाना क्षेत्र के रांची पटना राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर पटेल चौक के पास एक कार दो टेलर के बीच पिस गई।
गुरुवार की दोपहर बाद इस हादसे में कार पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
साथ ही कार को टेलर के बीच से निकालने की कवायद भी शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विद्या शंकर ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है, जिसमें तीन महिलाएं शामिल हैं। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।