अपराधआस-पासकारोबारफीचर्ड

नामकुम में हरियाणा से बिहार जा रहे कंटेनर से 61 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त

रांची दर्पण डेस्क। राजधानी रांची की नामकुम थाना पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर करारा प्रहार करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने रामपुर के सरजोमडीह इलाके में छापेमारी कर हरियाणा से बिहार की ओर जा रहे एक कंटेनर से 61.14 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त की है।

यह कार्रवाई रांची-जमशेदपुर मुख्य मार्ग पर बीती रात हुई, जो अब तक की सबसे बड़ी शराब जब्ती मानी जा रही है। हालांकि, कंटेनर चालक पुलिस को चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसके बाद मामले में चालक और मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

जानकारी के अनुसार रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बड़ा शराब का जखीरा बिहार की ओर तस्करी किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रांची-जमशेदपुर मुख्य मार्ग के सरजोमडीह में वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया।

बीती रात करीब 11 बजे एक संदिग्ध कंटेनर (रजिस्ट्रेशन नंबर डब्ल्यूबी23डी-5344) आता दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने कंटेनर को सड़क किनारे छोड़कर भागने की कोशिश की।

पुलिस टीम ने तुरंत पीछा किया, लेकिन घने अंधेरे और इलाके की जटिलता का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर थाने लाया और वरीय अधिकारियों के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय से मजिस्ट्रेट वीरेंद्र राम की उपस्थिति में कंटेनर की विस्तृत जांच की गई।

जांच के दौरान कंटेनर में छिपाकर रखी गई हजारों बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जो देखते ही देखते पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी बन गई।

जब्त कंटेनर का रजिस्ट्रेशन पश्चिम बंगाल से जारी हुआ था, लेकिन शराब चंडीगढ़ में निर्मित बताई जा रही है। पुलिस को आशंका है कि यह शराब बिहार भेजी जा रही थी, जहां पूर्ण शराबबंदी लागू है। बिहार में शराब की मांग को देखते हुए तस्कर अक्सर पड़ोसी राज्यों से अवैध रूप से शराब सप्लाई करते हैं और यह मामला उसी कड़ी का हिस्सा लगता है।

जांच में कुल 1868 पेटी शराब मिली, जिसमें 49,128 बोतलें थीं। जिसमें एसीआई (ACI) 111 पेटी में 3,408 बोतलें (750 एमएल फुल साइज), पावर स्टार फाइन व्हिस्की (Power Star Fine Whisky)  999 पेटी में 2,184 बोतलें (750 एमएल), वाजीर डिलक्स व्हिस्की (Wazir Deluxe Whisky)  7,920 बोतलें (750 एमएल), डिस्काउंट प्रीमियम व्हिस्की (Discount Premium Whisky) 7,920 बोतलें (180 एमएल निब साइज) शामिल हैं।

नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि कुल जब्त शराब की अनुमानित बाजार कीमत 61.14 लाख रुपये है। शराब चंडीगढ़ में बनी हुई है, लेकिन कंटेनर का रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी पाया गया है। हम शराब की असली या नकली होने की जांच कर रहे हैं। प्राथमिक जांच में यह बिहार भेजे जाने की योजना लग रही है। चालक और मालिक के खिलाफ नामकुम थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है।

बहहाल यह मामला अवैध शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क की ओर इशारा करता है। कंटेनर का फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर तस्करों की चालाकी को दर्शाता है, जो पुलिस की नजरों से बचने के लिए ऐसे तरीके अपनाते हैं। बिहार में शराबबंदी के बावजूद पड़ोसी राज्यों जैसे झारखंड, हरियाणा और चंडीगढ़ से शराब की तस्करी आम हो गई है।

रांची पुलिस ने पहले भी कई बार ऐसी कार्रवाइयां की हैं, लेकिन बीती रात की यह जब्ती अब तक की सबसे बड़ी है। इससे पहले देसी और अंग्रेजी शराब की छोटी-मोटी खेपें पकड़ी जाती रही हैं, लेकिन 61 लाख की यह राशि नशे के कारोबार की गहराई को उजागर करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.