अन्य
    Thursday, April 25, 2024
    अन्य

      ओरमाँझी शास्त्री चौक में प्रस्तावित फ्लाई ओवर निर्माण का विरोध

      ओरमांझी (राँची दर्पण)। शास्त्री चौक दड़दाग में होने वाले फ्लाई ओवर निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया है।

      श्री प्रेमनाथ मुंडा की अध्यक्षता में चौक स्थित एनएच-20 पथ किनारे ग्रामीणों की महत्वपूर्ण हुई बैठक में मुख्य रुप से पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, प्रखंड के उपप्रमुख जयगोविंद साहु व पूर्व उपप्रमुख मुंतजीर अहमद रज़ा भी शामिल हुए।

      ग्रामीणों ने अतिथियों के समक्ष फ्लाई निर्माण से जनता को होने वाली समस्या से अवगत कराया। इसके बाद बैठक में प्रस्ताव पारित करते हुए एनएचएआई विभाग से फ्लाई निर्माण कार्य को रद्द करने मांग की है।

      ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र की जनता द्वारा कभी-भी फ्लाई ओवर निर्माण की मांग नहीं की गई। आये दिन दुर्घटनाओं को देखते हुए जनता ने हमेशा से चौक में गोलचक्कर बनाने, स्पीड ब्रेकर, स्टीट लाईट व सर्विस रोड की मांग की है।

      एनएचएआई जनता की मांग को ठिकरा बनाकर फ्लाई ओवर निर्माण कराना चाहती है, जो जनहित नहीं, बल्कि जनविरोधी है। जनता विभाग से मांग करती है कि फ्लाई ओवर निर्माण का प्रस्ताव विभाग रद्द करे और जनता की सही मांग को पूरा करे।

      बैठक में ग्रामीणों ने अपने प्रस्ताव में कहा कि यदि विभाग जनता की मांग को पूरा नहीं करती है, तो फ्लाई ओवर निर्माण का विरोध आंदोलन स्वरुप करेंगे।

      ग्रामीणों की समस्या सुन पूर्व सांसद कहा कि विकास कार्य जनहित हो, तभी विकास कहलाती है, अगर फ्लाई ओवर निर्माण से ग्रामीणों की समस्या बढ़ती है, तो विभाग को इसके बारे फिर से सोंचना चाहिये और ग्रामीणों की पूर्व की मांग पर विचार करना चाहिये।

      इस बैठक में आयोध्या साहु, झरी उरांव, सत्नारायण वेदिया, मुकेश भारतीय, मो रयूम अंसारी, जय नारायण ठाकुर, अजय बैठा, अशोक तिवारी, निरंजन मंडल, षोएब खान, जगत कुमार महतो सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

      8वीं सद्भावना चैंपियन फुटबॉल ट्रॉफी कमेटी का 8वीं अध्यक्ष बने राजेश पाहन

      जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का आयोजन

      धीमा जहर की चपेट में राँची, ब्राउन शुगर की सप्लाई करते दो युवक धराए

      नेवरी चौक से बूटी मोड़ होते हुए दुर्गा सोरेन चौक तक बनेगी फोरलेन रोड

      हिंदपीढ़ी में युवक की गोली मारकर हत्या,आक्रोशित लोगों ने आरोपी का घर फूंका

      संबंधित खबर
      error: Content is protected !!